Five Small Business Ideas घर से ही शुरू करे और महीने के लाखो कमाए, जानिए सम्पूर्ण जानकारी

Five Small Business Ideas: दोस्तों क्या आप भी खुद का कोई बिजनेस करने के बारे में विचार बना रहे है लेकिन आपको यह समझ नही आ रहा है कि आखिर कौन सा बिजनेस आपके शहर में चल सकता है तो दोस्तों आपको परेशान होने के कोई भी आवश्यकता नही है क्योकि आज हम आपको 5 ऐसे बिजनेस आईडिया बताने जा रहे है जिन्हें शुरू करके आप हर महीने लाखो रूपए आसानी से कमा सकते है तो दोस्तों जानते ये आखिर कौन से है वे 5 बिजनेस आईडिया | 

five small business ideas

1. फास्टफूड बिजनेस आईडिया ( fast food business idea )

दोस्तों आप सभी देख रहे होगे कि आज के समय में हर एक घर के बच्चे घर के खाने से ज्यादा बहार का खाना पसंद करते है आपको अपने शहर में एक ऐसी जगह अपनी दुकान लेनी है जहा आसपास कोई स्कूल हो या या फिर भीड़ और आपको अपनी दुकान पे बर्गर , पेटीज , पिज़्ज़ा , मोमस आदि खाना पसंद करते हैं |

लाडली  बहना योजना 2024 सिर्फ इन बहनों को मिलेंगे 3000 रुपये, जानिए सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से

जिसके चलते मार्केट में फास्टफूड दुकानों की डिमांड बढ़ती जा रही है अगर आप एक छोटा सा फास्टफूड का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप इसे बिजनेस को शुरू करके हर महीने लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैंऔर यह बिजनेस मात्र कुछ ही पैसे खर्च करके शुरू कर सकते है |

2. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस आईडिया ( Agarbatti Making Business Idea)

दोस्तों यह तो अप सभी जानते ही है कि आज के समय में अगरबत्ती का प्रयोग हर जगह पर किया जाता है और बाजार में आपको अनेक प्रकार की अगरबत्ती मिल जाती है अगर दोस्तों आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करते है तो आप हर महीने कम से कम लाख रूपए आसानी से कमा सकते है और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मात्र 50 हजार रूपए की आवश्यकता पड़ेगी |

3 . मोबाइल एक्सेसेरिज बिजनेस आईडिया ( mobile accessories business idea )

दोस्तों मोबाइल एक्सेसेरिज एक लो इन्वेस्टमेंट और एक प्रॉफिट बिजनेस है और आज के समय में देश के हर एक नागरिक के पास मोबाइल फोन है और हर एक नागरिक को मोबाइल कवर ग्लास कार्ड की आवश्यकता पड़ती ही है अगर आप मार्केट में जाते है तो इसकी कीमत आपको लगभग 100 रूपए मिलती है लेकिन इन्हें आप होलसेल पर मात्र 10 रूपए की कीमत पर खरीद सकते है अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो अप बहुत ही कम समय में एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है |

4. ब्यूटी पार्लर खोलने का बिजनेस आईडिया ( Business idea to open beauty parlor )

दोस्तों क्या आपका जीवन साथी या आपके परिवार में से कोई भी महिला अपने लिए एक रोजगार शुरू करनी की सोच रही है उनके लिए ब्यूटी पार्लर खोलने का एक अच्छा बिजनेस है आप यह बात तो बहुत ही अच्छे से जानते ही होगे कि आज के समय में ब्यूटी पार्लर की आवश्यकता हर एक महिला को पड़ती है अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो आप बहुत ही जल्दी एक अच्छा प्रॉफिट और नाम कमा सकते है |

5. कपडे धोने का बिजनेस आईडिया ( laundry business idea )

आज के समय में हमारे देश के नागरिकों के पास अपनी खुद के कपड़े धोने तक का भी समय नहीं रहा है वह कपड़े धोने के लिए लाउड्री चलाने वाले को दे देते है | यहां बिजनेस लो इन्वेस्टमेंट और एक अधिक प्रॉफिट वाला बिजनेस है यादि आप भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप इस बिजनेस के लिए एक लड़का भी रख सकते हैं जिसे कपड़े धोने और ड्राई क्लीनिंग का काम आता हो इसलिए इसको शुरू करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा  ₹50 हजार रुपये की लागत लगाती है जिससे आप हर महीने की लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं |

five small business ideas

Leave a Comment