HR Police recruitment 2024: हरियाणा सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल
HR Police recruitment 2024: ( जनरल ड्यूटी ) के पदों पर वैकेसी निकाली है | जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है इस कांस्टेबल भर्ती के लिए जो भी आवेदनकर्ता आवेदन करना चाहते है वे 20 फरबरी 2024 से आवेदन कर सकते है। और इसकी अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 है | इन वैकेंसियो के पदों की संख्या 6000 है | जिनमे 1000 पद महिलाओ के लिए है और 5000 पद पुरुषो के लिए है |
HR Police recruitment 2024:एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इस नौकरी के लिए आपको 12th पास होना अनिवार्य है | और मैट्रिक लेवल पर संस्कृत या हिंदी एक बिषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए |
HR Police recruitment 2024: आयु सीमा
आवेदनकर्ता की आयु 1 फरबरी 2024 को 18 बर्ष से कम तथा 25 बर्ष से अधिक आयु नही होनी चाहिए | सरकार के द्वारा वैकेंसियो में देरी होने के कारण 3 साल की छूट दे दी गई है | मूल निवासी आरक्षित वर्गों के लिए आवेदनकर्ताओ की अधिक आयु की छूट दी जाएगी | जो राज्य सरकार के नियमो के अनुसार होगी | अन्य राज्यो के आरक्षित वर्गों के आवेदनकर्ताओ को सामान्य कैटेगरी में आवेदन करना होगा |
HR Police recruitment 2024:सिलेक्शन प्रोसेस
आपको शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होना आवश्यक है | कॉमन पात्रता टेस्ट में पास होना भी जरुरी है ,
और इसके अतिरिक्त आपको शारीरिक जाँच और नोलेज टेस्ट में भी पास होना जरुरी है |
HR Police recruitment 2024:सैलरी
हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल की सैलरी 21700 रूपये प्रतिमाह है एवं आगे चल कर आपके परफॉर्मेंस के आधार पर और भी बढ़ जाएगी ।
HR Police recruitment 2024:पहला बैच होगा 24 हजार का
सबसे पहले सामान्य पात्रता परीक्षा में पास उम्मीदवारों में से मेरिट लिस्ट के आधार पर तय किए गए पदों से 4 गुना उम्मीदवारों को उनकी , कैटेगरी के हिसाब से बुलाया जाएगा | फिर इसके बाद उम्मीदवारों का शारीरिक परीक्षण (जाँच ,माप ) होगा | इसमे जितने उम्मीदवार फ़ैल होगे | उतने ही सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) में उनसे कम अंक वाले उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा | यह प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी ,जब तक लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए पदों के 4 गुना उम्मीदवारों का चयन नही हो जाता है |
Pradhan Mantri suryoday Yojana 2024 New
HR Police recruitment 2024:आवेदनकर्ता ऐसे कर सकते है आवेदन
आवेदनकर्ता सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइड https: // hssc.gov.in / पर जा कर क्लिक करे इसके बाद होम पेज पर जा कर ‘’हरियाणा पुलिस काॅन्स्टेबल भर्ती 2024″ की लिंक पर प्रेस करे | फिर ‘’आवेदन करे ‘’ वाली बटन पर प्रेस करे इसके बाद ‘’नया पंजीकरण ‘’ वाली बटन पर जा कर प्रेस करे फिर सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो ,हस्ताक्षर ,जाति प्रमाण पत्र ,शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजो को स्केनर से अपलोड कर दीजिये इसके बाद फीस भुगतान कर दे | इसके बाद सबमिट बटन पर प्रेस करे| आवेदन पूर्ण होने के बाद एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले |
मेरा नाम Akku Dhakar है | में इस ब्लॉग पर लेखक का काम करता हु | मुझे लिखना बहुत पसंद है | और मुझे सरकारी योजना के बारे में काफी जानकारी है | और में इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी जानकारी को आप तक साझा करना चाहता हू |